गिर गए सोने के वायदा भाव, चांदी में भी भारी गिरावट, जानिए क्या हैं कीमतें

0
196

नई दिल्ली। सोने-चांदी की वायदा कीमतों में मंगलवार सुबह अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार सुबह 10 बजकर 16 मिनट पर दिसंबर वायदे के सोने की कीमत 0.59 फीसद या 301 रुपये की गिरावट के साथ 50,806 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करती दिखाई दी। उधर वैश्विक बाजार में भी सोने की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में मंगलवार सुबह अच्छी-खासी गिरावट देखी गई।

घरेलू वायदा बाजार में सोने के साथ ही चांदी के भाव में भी अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार सुबह 10 बजकर 19 मिनट पर दिसंबर वायदा की चांदी की कीमत 1.21 फीसद या 764 रुपये की गिरावट के साथ 62,334 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करती देखी गई। वहीं, वैश्विक बाजार में भी चांदी की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में मंगलवार सुबह अच्छी खासी गिरावट देखी गई।