नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध की वजह से सोना और चांदी सोमवार को बहुत ज्यादा महंगे हो गए। IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, 7 मार्च को सुबह के कारोबार में सोना (Gold Price Today) 1450 रुपये बढ़कर 53234 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी की कीमत में सुबह के कारोबार में (Silver Price Today) 1989 रुपये की बढ़त रही और यह 69920 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। बता दें कि यह सुबह (AM Rate) का रेट है।
सोना शुक्रवार को सुबह की तुलना में 95 रुपये महंगा होकर 51784 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। चांदी भी सुबह की तुलना में शाम को 188 रुपये उछलकर 67931 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। शुक्रवार को रुपया इस साल पहली बार 76 अंक से नीचे गिर गया और 11 सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे गिरकर 76.17 के करीब बंद हुआ, जो 15 दिसंबर, 2021 के बाद का सबसे निचला स्तर है।
रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81 पैसे टूटकर 76.98 पर आ गया
रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण भू-राजनीतिक जोखिम तेज होने से रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81 पैसे गिरकर 76.98 पर आ गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव ने कच्चे तेल की कीमतों को ऊंचे स्तर पर रखा और घरेलू महंगाई और व्यापक व्यापार घाटे के बारे में चिंताएं बढ़ाईं।
कमजोर वैश्विक बाजारों और रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच तेल की कीमतों में तेजी को देखते हुए सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को शुरुआती कारोबार में करीब तीन प्रतिशत टूट गए। सोमवार को चौथे सीधे सत्र के लिए अपने डाउनट्रेंड को बढ़ाते हुए, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स कमजोर नोट पर खुला और 1,620.73 अंक या 2.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,713.08 पर खुला।