दिल्ली और पंजाब में बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 10 रुपये लीटर और डीजल पर 13 रुपये लीटर बढ़ाया

0
117

नई दिल्ली। पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैल्यू ऐडेड टैक्स (VAT) बढ़ा दिया है, टैक्स बढ़ने के बाद राज्य में पेट्रोल और डीजल दोनों 2 रुपये महंगे हो गए हैं। पंजाब सरकार ने डीजल पर टैक्स 11.8 फीसद से बढ़ाकर 15.15 फीसद कर दिया है और पेट्रोल पर इसकी दर 20.11 से बढ़ाकर 23.30 फीसद कर दी गई है। लॉकडाउन के कारण राजस्व के नुकसान को देखते हुए ऐसा किया गया है।

उधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल के भाव में 1.67 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई। जिससे दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 71.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, दिल्ली में डीजल की कीमत में 7.10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। इस उछाल से अब डीजल दिल्ली में 69.39 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

केन्द्र सरकार ने मंगलवार रात को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 10 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर उत्पाद शुल्क 13 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिया। उत्पाद शुल्क में इस बढ़ोतरी के बाद लोगों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की घटी कीमतों का कोई भी फायदा नहीं मिल पाएगा। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मांग नहीं होने के कारण पिछले माह ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल 18.10 डॉलर के निम्न स्तर पर पहुंच गई थी। यह 1999 के बाद से सबसे कम कीमत थी। हालांकि इसके बाद कीमतों में थोड़ी वृद्धि हुई और यह 28 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई।

हरियाणा सरकार ने भी हाल ही में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स में बढ़ोत्तरी की है। हरियाणा सरकार ने पेट्रोल पर एक रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.1 रुपये प्रति लीटर की टैक्स में बढ़ोत्तरी की है।