भोपाल 12 जून.
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभंव पंवार की मौजूदगी में नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा पर हमला करने वाले प्रदेश मंत्री शुभेंद्र गौड़ व भारतीय जनता युवा मोर्चा के विशेष आमंत्रित सदस्य नयन सनी पर अनुशासनात्क कार्रवाई। दोनों को प्रदेश मोर्चा से हटाया।