उद्धव ठाकरे बोले- PM मोदी से CAA समेत कई मुद्दों पर बात हुई, NPR को लेकर दिया ये बयान

0
113

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. पिछले साल नवंबर में मुख्यमंत्री बनने के बाद ठाकरे की यह पहली दिल्ली यात्रा है. मुलाकात के बाद, उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पीएम मोदी से नागरिकता कानून समेत कई मुद्दों पर बात हुई है. उद्धव ने NPR (National Population Register) को लेकर भी बड़ा बयान दिया.

ठाकरे ने कहा, “पीएम के मुलाकात में अच्छी चर्चा हुई, महाराष्ट्र की जरूरतों को लेकर चर्चा हुई. पीएम मोदी ने मुझे सहयोग देने वचन दिया है.” शिवसेना प्रमुख ने कहा, “पीएम मोदी से एनपीआर, नागरिकता कानून पर बात हुई. मैंने अपनी भूमिका स्पष्ट की है. एनपीआर, सीएए पर सामना में मैंने भूमिका स्पष्ट किया है.”

नागरिकता कानून पर ठाकरे ने कहा, “पड़ोसी देश के हिंदू अपल्संख्यकों को नागरिकता कानून के तहत नागरिकता देना है. नागरिकता कानून और NPR से किसी को डरने की आवश्कता नही हैं. यह मैंने पहले ही कहा है कि किसी को देश से बाहर निकलने के लिए कानून नहीं है. NRC (National Citizenship Register) सिर्फ असम में लागू होगा. NPR यानी राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर से डरने की जरूरत नहीं. NRC के मुस्लिम विरोधी होने का माहौल बनाया जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है.”

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ने कहा, “पीएम मोदी से जीएसटी के विषय पर भी चर्चा हुई है. हम चाहते हैं कि केंद्र GST का पैसा जल्दी राज्य सरकार को दे. महाराष्ट्र में राज्यपाल और सरकार में कोई टकराव नहीं है. महाराष्ट्र में कॉमन मिनिमन प्रोग्राम के तहत सरकार चलेगी. नागरिकता कानून के आंदोलन कौन भड़का रहा है, वो आप जानते होंगे, मैं दिल्ली में नहीं रहता. नागरिकता कानून और एनपीआर के बारे में कांग्रेस से बात करेंगे.”