उद्धव ठाकरे ने कहा- कोरोना के चलते महाराष्ट्र में 30 जून के बाद भी जारी रहेंगी लॉकडाउन की पाबंदियां

0
65

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि 30 जून के बाद भी लॉकडाउन की पाबंदियां जारी रहेंगी। टीवी पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राज्य में अभी कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है, इसलिए पाबंदियों में ढील नहीं दी जा सकती।

उद्धव ने कहा- कोरोना को लेकर ‘चेज द वायस’ अभियान पूरे राज्य में लागू होगा

उद्धव ने कहा कि राज्य में आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने के लिए धीरे-धीरे रियायतें दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि ‘चेज द वायस’ अभियान को मुंबई में अच्छी सफलता मिली है, जिसको देखते हुए अब इसे पूरे राज्य में लागू करने का फैसला किया गया है। इस अभियान के तहत कोरोना संक्रमित व्यक्ति के नजदीकी संपर्क में आए 15 लोगों को अनिवार्य रूप से सांस्थानिक क्वारंटाइन में रखा जाता है। यह अभियान 27 मई को शुरू किया गया था।

मुख्यमंत्री ने मोदी से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अभियान को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया

मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अभियान को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है, ताकि राज्य सरकार गरीबों को सस्ते में अनाज मुहैया करा सके।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा- हैदराबाद में दोबारा लॉकडाउन पर फैसला जल्द

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव तीन चार दिन के भीतर हैदराबाद में दोबारा लॉकडाउन लगाने को लेकर फैसला करेंगे। राज्य की राजधानी में तेजी से संक्रमण फैल रहा है।