हवाई से भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद तुलसी गबार्ड अमेरिका में ‘हिंदूफोबिया’ को वास्तविक बताकर आलोचकों के निशाने पर आ गई हैं। तुलसी गबार्ड अपनी इस टिप्पणी के बाद जबर्दस्त आलोचना का सामना कर रही हैं। उन पर फासीवादी होने का आरोप लगाया जा रहा है और उनसे डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार की रेस हटने के लिए कहा जा रहा है।
तुलसी गबार्ड ने ट्विटर पर अपनी पोस्ट में कहा था, ‘दुर्भाग्य से हिंदूफोबिया बिल्कुल वास्तविक है। कांग्रेस (अमेरिकी संसद) और राष्ट्रपति पद की इस रेस के हर अभियान में मैंने इसे सीधे तौर पर अनुभव किया है। यह तो सिर्फ एक उदाहरण है जिसका हिंदू हमारे देश में हर दिन सामना करते हैं। दुखद है कि हमारे नेता और मीडिया न सिर्फ इसे बर्दाश्त करते हैं, बल्कि इसे भड़काते हैं।’
उन्होंने एक उबर चालक के साथ अनुभव संबंधी किसी व्यक्ति की फेसबुक पोस्ट को उदाहरण के तौर पर रिट्वीट भी किया। उबर चालक ने उस व्यक्ति से बातचीत में दिल्ली में हाल में हुई हिंसा में भारतीयों पर मुस्लिमों की हत्या का आरोप लगाया था।