मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर विशेष कैंपेन

0
62

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर विशेष कैंपेन चलाया जाएगा, उसके लिए रणनीति बनाई गई है. बीजेपी की कार्य समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक सहित 1168 सदस्य मौजूद हैं. इनमें मोर्चो के राष्ट्रीय पदाधिकारी, मोर्चो के प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री, प्रकोष्ठ के संयोजक, विभाग के प्रदेश संयोजक, जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, समस्त महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, निगम मंडलों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, आकांक्षी विधानसभा के प्रभारी, विस्तारक सहित विशेष संपर्क अभियान की जिला टोली के संयोजक और सहसंयोजक सहित 1168 मौजूद हैं.

20 से 30 जून तक चलेगा अभियान

बीजेपी कार्यसमिति की आयोजित बैठक में विशेष कार्य योजना तैयार की गई है, इसके तहत 21 जून को योग दिवस पर कार्यक्रम किया जाएगा. 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश भर के 10 लाख बूथों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद करेंगे. 20 जून से 30 जून तक घर- घर संपर्क अभियान भी चलाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ वर्ष की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए चर्चा की गई.

वर्क रिपोर्ट के साथ शामिल हुए जिलाध्यक्ष

बता दें बीजेपी की कार्य समिति की बैठक में सभी जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया गया था कि वे अपनी वर्क रिपोर्ट के साथ बैठक में शामिल हों. जिलाध्यक्षों को जो टास्क दिए गए थे उस पर कितना काम किया गया यह रिपोर्ट भी शामिल रहेगी. बैठक को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि बीजेपी की वर्किंग कमेटी सदस्य, सभी सांसद, विधायक, केन्द्र सरकार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ वर्ष पूर्ण होने पर, 30 मई से 20 जून तक अभियान को लेकर रणनीति पर चर्चा की जा रही है. बैठक का आयोजन चार चरणों में हुआ था. आगामी एक महीने तक घर- घर पहुंच अभियान चलाया जाएगा उसी सिलसिले में बैठक कर रणनीति तैयार की गई है. केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही सभी चुनाव लड़े जाएंगे.