नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। मोदी ने पूर्व पीएम को याद करते हुए ट्विटर पर एक ‘मोंटाज’ यानी वाजपेयी जी के राजनीतिक सफर की यादगार तस्वीरों और उनकी अनमोल कविताओं के संग्रह का वीडियो साझा किया है। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा है कि अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।
पीएम मोदी द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए मोंटाज की शुरुआत अटली जी की ही आवाज में उनकी प्रेरणादायी कविता ‘गीत वही गाता हूं’ से होती है। उसके बाद वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी की आवाज है। इसमें वह कह रहे हैं, ‘भारत अटल जी के कार्यो और योगदान का हमेशा ऋणी रहेगा। अटल जी भारतीय जनता पार्टी के पहले ऐसा नेता हैं जो प्रधानमंत्री बने। अटल जी ने एक कार्यकर्ता, एक नेता, एक मंत्री और प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए देश को आगे बढ़ाने के लिए काम किया।’
करीब दो मिनट के इस वीडियो में मोदी पूर्व प्रधानमंत्री के राजनीतिक सफर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। वह कह रहे हैं, ‘अटल जी के नेतृत्व में परमाणु परीक्षण से देश का सिर ऊंचा हुआ। भविष्य में जब कुछ विशेषज्ञ उनके भाषणों का विश्लेषण करेंगे तो उनकी चुप्पी उनकी आवाज से कहीं अधिक प्रभावशाली साबित होगी।’ वीडियो के आखिर में युवा मोदी अटल जी से आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर 1924 को पैदा हुए अटल बिहारी वाजपेयी देश के तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके थे। पहली बार वह 1996 में पीएम बने लेकिन उनकी सरकार चंद दिन ही रही। उसके बाद 1998 से 1999 तक पीएम रहे। फिर 1999 से 2004 तक उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में पांच साल का कार्यकाल पूरा किया था। 16 अगस्त, 2018 को उनका निधन हुआ था।