काडमांडू । नेपाल में सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) ने नेशनल असेंबली की 18 में से 16 सीटों पर कब्जा कर लिया है। उसके गठबंधन राष्ट्रीय जनता पार्टी-नेपाल ने गुरुवार को हुए चुनाव में शेष दो सीटों पर ही संतोष करना पड़ा । इस चुनाव में छह राजनीतिक दलों के कुल 45 उम्मीदवार मैदान में थे। 550 राज्य विधानसभा सदस्यों और 1,506 मेयर, डिप्टी-मेयर, चेयरपर्सन और स्थानीय स्तर के उपाध्यक्षों सहित 2,056 लोगों ने चुनाव में मतदान किया।