बीजेपी (BJP) के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह मम्मा (Surendra Nath Singh Mamma) समेत पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ कराए गए केस वापस लिए जाएंगे. इन सभी पर कांग्रेस (Congress) के कार्यकाल में केस दर्ज कराए गए थे. सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सरकार ने केस वापस लेने का फैसला किया है. यह निर्णय ऐसे वक्त में लिया है जब प्रदेश में कुछ महीनों के बाद चुनाव कराए जाने हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की रणनीति के तहत यह कदम उठा रही है.
बीजेपी के इन नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ ये केस धरना और विरोध-प्रदर्शन साल 2018 और 2020 के बीच दर्ज कराए गए थे. वहीं, बीजेपी द्वारा इन सभी को एक फॉर्मेट भेजा जा रहा है जिसमें उन्हें कलेक्टर के नाम आवेदन देना होगा. इसके बाद उनके खिलाफ दर्ज केस वापस लेने की शुरुआत की जाएगी. पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह मम्मा का स्वास्थ्य अधिकारी को धमकाने का भी ऑडियो वायरल हुआ था जिसके बाद मम्मा के खिलाफ एमपी नगर और टीटी नगर में केस दर्ज किया गया था. बाकी अन्य नेताओं के खिलाफ श्यामला हिल्स, टीटी नगर, जहांगीराबाद, अरोरा हिल्स, एमपी नगर और हबीबगंज थाने में केस दर्ज कराया गया था.
सुरेंद्र नाथ सिंह मम्मा ने दिए था आपत्तिजनक बयान
कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान 15 महीने तक अलग-अलग मामलों को लेकर बीजेपी नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया था. इसी दौरान ये केस दर्ज हुए थे. हालांकि इन नेताओं के खिलाफ केवल वैसे ही केस वापस लिए जाएंगे जो किसी सरकारी कर्मचारी द्वारा दर्ज कराई गई हो. बता दें कि कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक सरेंद्र नाथ सिंह मम्मा ने तत्कालीन सीएम कमलनाथ को लेकर अपशब्द कहे थे और प्रशासन को खुली धमकी भी दी थी जिसको लेकर काफी बवाल भी मचा था.