सीहोर। MLA Fund सीहोर जिले के चार में से तीन विधायक वर्तमान वित्त वर्ष में अपनी विधायक निधि से अधिकांश राशि विकास कार्यों में खर्च कर चुके, लेकिन बुदनी विधायक व पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अब तक एक रुपए की भी अनुशंसा नहीं की। उल्लेखनीय है कि हर वित्त वर्ष में प्रत्येक विधायक को विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 85 लाख रुपए निधि मिलती है। जिले में सीहोर, इछावर, आष्टा और बुदनी विधानसभा क्षेत्र हैं। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़े बताते हैं कि आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय ने 79 और इछावर विधायक करन सिंह वर्मा ने 102 विकास कार्यों में अपनी अधिकांश निधि खर्च कर दी। दोनों की निधि में 1-1 लाख रुपए बाकी है। जबकि सीहोर विधायक सुदेश राय ने अब तक 78 विकास कार्य कराए हैं। अभी उनकी निधि में 27 लाख रुपए बचे हैं। वहीं बुदनी विधायक व पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी निधि से अब तक एक भी कार्य की अनुशंसा नहीं की। हालांकि अभी करीब ढाई माह बाकी है।
स्वेच्छानुदान मद के भी यही हाल
हर वित्त वर्ष में प्रत्येक विधायक को स्वेच्छानुदान मद के रूप में 15-15 लाख रुपए मिलते हैं। जो लोगों की बीमारी, शिक्षा आदि में सहायता के लिए होते हैं। सीहोर विधायक 13 लाख 67 हजार, आष्टा विधायक 11 लाख 75 हजार और इछावर विधायक पूरे 15 लाख रुपए खर्च कर चुके हैं। जबकि बुदनी विधायक ने इस मद में भी कोई अनुशंसा नहीं की।
अनुशंसा पर जारी करते हैं राशि
आष्टा व इछावर विधायक की अनुशंसाओं के आधार पर विधायक निधि लगभग खत्म हो चुकी है। सीहोर विधायक की कुछ राशि बची है। बुदनी विधायक की विकास कार्य के लिए अनुशंसा नहीं आई है। उनकी पूरी राशि बची है। हालांकि हम समय-समय पर बजट आने व अनुशंसा के लिए पत्र भेजते हैं। – संजय लक्केवार, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी, सीहोर