नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बसपा सांसद रितेश पांडेय को उनकी ही पार्टी के श्याम सिंह यादव के स्थान पर सभा पटल पर रखे गए पत्र संबंधी संसदीय समिति का अध्यक्ष बनाया है। इसी तरह वाईएसआर कांग्रेस के सांसद वल्लभानेनी बालाशौरी को अधीनस्थ विधान पर संसदीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्होंने अपनी पार्टी के रघुराम कृष्ण राजू का स्थान लिया है। राजू पिछले कुछ समय से पार्टी के रुख से इतर जाकर कुछ मुद्दे उठा रहे थे और माना जा रहा है कि वाईएसआर कांग्रेस के नेतृत्व से उनकी दूरी हो गई है।
इसके अलावा दूसरी समितियों के अध्यक्ष में कोई बदलाव नहीं हुआ है। विनोद सोनकर, वीरेंद्र कुमार, सुनील कुमार सिंह और राजेंद्र अग्रवाल आगे भी आचार, आवेदन, विशेषाधिकार और सरकारी आश्वासन संबंधी स्थायी समितियों की अध्यक्षता करते रहेंगे। कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू सदन की कार्यवाही से सदस्यों की अनुपस्थिति संबंधी समिति के अध्यक्ष बने रहेंगे।