BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज खरगोन के दौरे पर है… जिसे लेकर BJP ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की है… साथ ही जेपी नड्डा का रोड शो भी होगा… और राष्ट्रीय अध्यक्ष नवग्रह मेला मैदान पर जनसभा करेंगे…. वही सीएम शिवराज सिंह चौहान आज बुरहानपुर में केला उत्पादक किसानों को बड़ा तोहफा दे जा रहे है…जहां मुआवजा राशि में दोगुना बढ़ोतरी की गई है,,. 1 जुलाई को किसानों को मुआवजा राशि मिलेगी… प्राकृतिक आपदा में तबाह हुई केले की फसल का मुआवज़ा किसानों को मिलेगा…