रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। राज्य की 17 विधानसभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। इन 17 सीटों में से 10 पर फिलहाल सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कब्जा है। 2014 में बीजेपी इनमें से सात सीटें जीती थी, लेकिन बाद में झारखंड विकास मोर्चा के कुल छह और इस चरण की तीन सीटों के विधायक पार्टी में शामिल हो गए थे।
2014 के विधानसभा चुनाव में इन 17 सीटों में से बीजेपी को सात, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) को तीन, जेवीएम को तीन, कांग्रेस को दो, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (एजेएसयू) और सीपीआई (माले) को एक-एक सीट पर जीत हासिल हुई थी। बाद में जेवीएम के कुल छह विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिसके चलते इस चरण की 17 सीटों में 10 पर बीजेपी का कब्जा हो गया था।
इन सीटों पर वोटिंग
झारझंड में तीसरे चरण के चुनाव में कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया, राजधनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली, खिजरी, रांची, हटिया और कांके विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
मरांडी और महतो की किस्मत का फैसला
बीजेपी के अलावा इस चरण में पूर्व सीएम और जेवीएम के संस्थापक बाबूलाल मरांडी और इस बार बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ रही एजेएसयू के अध्यक्ष सुदेश महतो के लिए बड़ी चुनौती है। मरांडी जहां कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन में शामिल नहीं हुए, वहीं एजेएसयू ने बीजेपी से अपना गठबंधन तोड़ लिया। ऐसे में इन पार्टियों के सामने खुद को साबित करने की बड़ी चुनौती है।