भोपाल में दिव्यांगों के लिए कोरोना का टीका लगवाना हुआ आसान

0
227

भोपाल । राजधानी भोपाल में दिव्यांगों के लिए विशेष ड्राइव इन वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। श्‍यामला हिल्‍स में स्‍थित अशोका लेक व्यू होटल में इस शिविर की शुरूआत कलेक्टर अविनाश लवानिया व नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी ने की। इस सेवा के तहत दिव्‍यांगों को टीकाकरण के लिए उनके घर से लाने और वापस छोड़ने की सुविधा के साथ नई शुरुआत की गई है। वहीं वार्ड स्तर पर सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग और नगर निगम के समन्वय से दिव्यांग लोगों को चिन्हित कर विशेष व्यवस्था की जा रही है।
इधर, शहर में हर एसडीएम सर्किल क्षेत्रों में 2000 लोगों का टीकाकरण कराने का लक्ष्य दिया गया है। शहर में स्वसहायता समूह, कोरोना वालेंटियर, जन अभियान परिषद, विधायक, सांसद, प्रतिनिधि और जिले का प्रशासनिक अमला वैक्सीनेशन के लिए महाअभियान की शुरूआत करने जा रहा है। इसके लिए एक, दो और तीन जुलाई को वैक्सीनेशन करने की तैयारियां की जा रही हैं।

आज लगाए जाएंगे 40 हजार डोज
इधर, भोपाल में सोमवार को 40 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए शहर में करीब 160 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए है। नगर निगम और एसडीएम के अधीन 125 टीमें रहेंगी। यह टीमें पहला और दूसरा दोनों डोज हर उम्र वर्ग को लगाएंगी। इस तरह करीब 280 सत्र आयोजित किए गए हैं, जो अब तक सर्वाधिक हैं। लक्ष्य के अनुरुप वैक्सीनेशन हुआ तो सोमवार को रिकार्ड बन सकता है। अभी तक भोपाल में एक दिन में 40 हजार 244 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। बताया जा रहा है पहला डोज सिर्फ कोविशील्ड का लगाया जाएगा। 25 हजार लोगों को दूसरा डोज लगाने का समय हो चुका है, लेकिन ये लोग आगे नहीं आ रहे हैं।