Indore Coronavirus News Update : इंदौर में 1085 कोरोना पॉजिटिव, अब तक 57 मौत

0
70

इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1085 पहुंच गई है, वहीं 57 लोगों की मौत हो चुकी है और 107 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। कुछ दिनों तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी होने के बाद फिर से इसमें बढ़ोतरी नजर आ रही है। शुक्रवार को 311 सैंपलों की जांच हुई जिनमें से 56 मरीज पॉजिटीव आए। यानी प्राप्त सैंपल के लगभग 18 फीसद संक्रमित निकल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दो मरीज की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है। इनमें मल्हारगंज निवासी 55 वर्षीय पुरुष की मौत 22 अप्रैल को हुई थी वहीं अरबिंदो अस्पताल में भर्ती 75 वर्षीय पुरुष की मौत 23 अप्रैल को हुई थी।

शुक्रवार को ही 35 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी होने के बाद कुल 107 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं 921 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इधर, एमआरटीबी अस्पताल में शनिवार से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच शुरू हो जाएगी। अस्पताल में लगी सीबी नॉट मशीन से यह जांच होगी। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को इसकी अनुमति मिल चुकी है। अभी अस्पताल के पास 100 कॉटेज हैं जिसके द्वारा 100 मरीजों के सैंपल जांचे जा सकते हैं। इसके बाद और कॉटेज आने पर जांच की जाएगी।