तय समय सीमा खत्म होने से पहले उत्तर कोरिया की अहम बैठक

0
134

प्योंगयांग : उत्तर कोरिया ने अमेरिका के लिए तय की गई समय सीमा से पहले देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन की अध्यक्षता में रविवार को एक अहम बैठक आयोजित की। सरकारी न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की बैठक में भावी रणनीतियों पर चर्चा की गई। इसके अलावा किम की अध्यक्षता में बैठक में राष्ट्र निर्माण व देश की रक्षा को लेकर भी महत्वपूर्ण चर्चा की गई।

साल के अंत में किम की अगुआई में उत्तर कोरिया की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। परमाणु निरस्त्रीकरण के मुद्दे पर उत्तर कोरिया ने दबाव बनाने के मकसद से इस वर्ष की समय सीमा तय की थी। उसने कहा था कि अमेरिका से आर्थिक प्रतिबंधों में छूट नहीं मिलने पर वह अगले वर्ष से अपनी रणनीति बदल लेगा।

प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया लगातार मिसाइल परीक्षण कर अमेरिका को धमकी देता रहा है। उत्तर कोरिया में मानवाधिकार हनन का मामला उठाए जाने पर गत हफ्ते अमेरिका को उसने कड़ा सबक सिखाने की चेतावनी भी दी थी।