भोपाल।Coronavirus Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के आइएएस अफसरों ने कोरोना के खिलाफ युद्ध लड़ रही प्रदेश सरकार के हाथ मजबूत करने के लिए दो करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। इससे पहले सभी अधिकारी एक दिन का वेतन देने का निर्णय कर चुके हैं। आइएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने बैठक में दो करोड़ रुपये देने का फार्मूला भी तय किया है।
एसोसिएशन की ओर से एक अप्रैल से लगातार भोपाल जिला प्रशासन भोपाल को प्रतिदिन पांच सौ भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके अलावा कोरोना ड्यूटी के लिए सड़कों पर तैनात कर्मचारियों को मास्क, पानी की बोतल, शीतल पेय भी दिया जा रहा है।
एसोसिएशन ने तय किया है कि अलग-अलग वेतनमान के अधिकारियों से अलग-अलग राशि ली जाएगी। इसमें जूनियर टाइम स्कैल के अधिकारी से दस हजार, वरिष्ठ वेतनमान के अधिकारी से 15 हजार, जूनियर प्रशासनिक ग्रेड के अधिकारियों से बीस हजार, सिलेक्शन ग्रेड स्तर के अधिकारी से 25 हजार, सुपर टाइम स्कैल के अधिकारी से तीस हजार, उच्च प्रशासनिक ग्रेड के अधिकारी से 35 और शीर्ष स्तर के अधिकारियों से 40 हजार रुपये लिए जाएंगे।
ऐसे सेवानिवृत्त अधिकारी, जो विभिन्न पदों पर पदस्थ हैं, उनसे 50 हजार और सेवानिवृत्त अधिकारियों से 40 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए योगदान लिया जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष आईसीपी केशरी ने कहा कि एसोसिएशन ऐसे कामों में कभी पीछे नहीं रहती है। सभी अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी को भली-भांति जानते हैं और पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं।