गृहमंत्री अमित शाह से मिले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, कहा- राज्य के हालात बेहद नाजुक

0
113

कोलकोता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने केंद्रीय गृहमत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात कर उन्हें राज्य के बारे में जानकारी दी. राज्यपाल ने गृहमंत्री को बताया कि राज्य के हालात बेहद नाजुक हैं.

राज्यपाल (Governor) ने शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. राज्यपाल ने कहा कि राज्य के कर्मचारी टीएमसी (TMC) कार्यकर्ता की तरह बर्ताव कर रहे हैं.

धनखड़ ने कहा, ‘मैंने गृह मंत्री को शासन के संबंध में विभिन्न गंभीर मुद्दों से अवगत कराया. मैंने उनसे कहा कि राज्य में लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है.’

बता दें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बनने के बाद धनखड़ की यह अमित शाह से पहली मुलाकात थी. यह मुलाकात अमित शाह के कोलकोता दौरे के एक हफ्ते के भीतर हुई है. शाह ने कोलकाता दौरे के दौरान पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की कथित खराब स्थिति को लेकर ममता सरकार पर निशाना साधा था.

गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई में राज्यपाल का पद संभालने के बाद से धनखड़ और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच संबंध मधुर नहीं रहे हैं. कई बार उनके और राज्य सरकार के मतभेद खुलकर सामने आए हैं.