मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, स्वास्थ्य अब बेहतर

0
82

भोपाल, गुड़गांव। मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनका स्वास्थ्य अब बेहतर है। मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने कमल नाथ के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि कमल नाथ को दो-तीन दिन से बुखार होने के कारण उन्होंने अपने सभी दौरा कार्यक्रम निरस्त कर दिए थे।, आज वे गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में रूटीन चेकअप के लिए भर्ती हुये हैं, जहां पर उनका रूटीन चेकअप व आवश्यक सभी परीक्षण हुए , जो कि सभी नार्मल आए हैं। उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। डॉक्टर निरंतर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण कर रहे हैं , उनका स्वास्थ्य अब बेहतर है।