भोपाल । राजधानी में दशहरा पर्व कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर गुरुवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, कलेक्टर अविनाश लवानिया व डीआइजी इरशाद वली ने नरेला क्षेत्र के छोला दशहरा मैदान और करोंद हाउसिंग बोर्ड सहित विभिन्ना दशहरा मैदानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि दशहरा महोत्सव की सभी तैयारियां हो गई हैं। प्रशासन का प्रयास है कि सभी स्थानों पर समय से सुव्यवस्थित आयोजन हों। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मंत्री ने कहा कि असत्य पर सत्य की विजय के पर्व को हर्ष और उत्साहपूर्वक मनाने के साथ ही अपने परिवार की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखना होगा, ताकि सभी कोरोना से सुरक्षित रह सकें। दशहरा उत्सव की अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू एवं सुव्यवस्थित कर कार्यक्रम कराने के संबंधितों को निर्देश दिए हैं।
ऐतिहासिक होगा दशहरा चल समारोह
हर साल की तरह इस साल भी हिंदू उत्सव समिति दशहरा पर चल समारोह का आयोजन कर रही है। यह चल समारोह दोपहर दो बजे श्री बाकेबिहारी मंदिर, मारवाड़ी रोड से शुरू होगा। जिसमें ढोल-ढमाके, बैंड बाजे, शहनाई, जागरण मंडलियों के साथ समिति का बैनर, धर्मध्वजाएं, रामेश्वरम के शिवजी, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, लंकाधिपति रावण, मेघनाद, कुंभकर्ण के आकर्षित रथ, माता सीता की अशोक वाटिका, राम और रावण सेना के स्वरूप के साथ ही अट्टाहास करते, विद्युत लड़ियों से जगमगाते रावण का पुतला दर्शनीय होगा। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे। हिंदु उत्सव समिति के अध्यक्ष कैलाश बेगवानी ने बताया कि समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए समिति के पदाधिकारियों, संयोजकों, प्रभारियों आदि ने पूरे प्रयास किए हैं। कोरोना संबंधी गाइडलाइन का पालन करते हुए यह चल समारोह आयोजित होगा।