कोविड वैक्सीन के बूस्टर डोज के नाम पर ठगी कर रहे साइबर अपराधी, इंदौर में सामने आइ शिकायत

0
124

इंदौर । कोरोना की तीसरी लहर में साइबर अपराधियों ने बूस्टर डोज के नाम पर ठगी शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को एडवाइजरी जारी करते हुए अलर्ट किया है। अफसरों ने साइबर सेल हेल्पलाइन 7049124445 नंबर भी जारी किया है। डीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल के मुताबिक अपराधी नए-नए तरीकों से ठगी कर रहे हैं। वर्तमान में कोरोना की तीसरी लहर का फायदा उठाया जा रहा है। कोरोना के कारण आमजन आसानी से झांसे में आ जाते हैं। शिकायत मिली है कि ठग कोरोना वैक्सीन व बूस्टर डोज के फर्जी मैसेज व लिंक भेजकर बैंक डिटेल, ओटीपी नंबर लेकर खातों से रुपये निकाल लेते हैं। डीसीपी के मुताबिक ऐसे ठगोरों से सावधान रहने की जरूरत है। शासन के निर्देशों का पालन करें और अनजान नंबरों से आने वाले मैसेज का प्रति उत्तर न दें। किसी से भी सीवीवी, ओटीपी और क्रेडिट कार्ड का नंबर साझा न करें। अपने पर्सनल जानकारी किसी के साथ शेयर न करें।

‘खाताबुक’ से ठगा

साइबर ठग ने मोबाइल एप ‘खाताबुक’ के माध्यम से एक युवती के खाते से 10 हजार रुपये निकाल लिए। साइबर हेल्पलाइन ने शिकायत मिलते ही गेट-वे पर पेमेंट रोक कर युवती को रुपये लौटा दिए। अपराध शाखा के एडिशनल डीसीपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक निवेदिता द्वारा शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपित ने परिचित का नाम लिया और कहा कि उसे पेमेंट जमा करना है। आरोपित ने खाताबुक एप की रिक्वेस्ट भेजी और इंस्टाल करवा कर 10 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।