Coronavirus: PM मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री गिउसेप्पे कोंटे से बातचीत

0
128

नई दिल्ली।Coronavirus, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटाली के प्रधानमंत्री गिउसेप्पे कोंटे से बातचीत की। उन्होंने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए आवश्यक मदद मुहैया कराने में भारत का भरपूर सहयोग उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री ने कोविड-19 के कारण इटली में हुई मौतों पर शोक भी जताया।

इटली के प्रधानमंत्री के साथ हुई बातचीत का ब्योरा साझा करते हुए मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘भारत और इटली पोस्ट-कोविड विश्व की चुनौतियों से निपटने में मिलकर काम करेंगे।’ इटली में महामारी से करीब 30 हजार लोगों की जान जा चुकी है। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने संकट के समय में इटली के नागरिकों द्वारा दिखाए गए साहस की सराहना की। उन्होंने कोंटे को भारत की ओर से इटली को आवश्यक दवाएं एवं अन्य चीजें मुहैया कराने का भरोसा दिया है।