Coronavirus India: कोरोना के खिलाफ हल तलाशने को पीएमओ ने बनाई तकनीकी समिति

0
182

नई दिल्ली।Coronavirus India, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा गठित सरकारी अधिकारियों और तकनीकी क्षेत्र के दिग्गजों की एक उच्चस्तरीय समिति कोरोना वायरस संकट से निपटने के समाधान तलाशने के काम में लगातार जुटी हुई है। इन कामों में आरोग्य सेतु एप के अगले संस्करण का विकास शामिल है जिसे एक करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।इस समिति का गठन प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर विजय राघवन की अध्यक्षता में किया गया है।

इसके सदस्यों में सूचना प्रौद्योगिकी सचिव अजय साहनी, ट्राई के अध्यक्ष आरएस शर्मा, दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश, टाटा ग्रुप के चेयरपर्सन एन. चंद्रशेखरन, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, टेक महिंद्रा के सीईओ सीपी गुरनानी, आइआइटी चेन्नई के प्रोफेसर वी. कामकोटि और गूगल मैप के संस्थापक ललितेश कटरागड्डा शामिल हैं। यह समिति नियमित तौर पर बैठकें करती है और पीएमओ इसके साथ सक्रिय रूप से जुड़ा है। आगे के कदमों पर विचार करने के लिए समिति हफ्ते में तीन-चार बार बैठक करती है।