
नई दिल्ली: भारत में अब तक कोरोना (Coronavirus) के 195 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं जिनमें से 32 विदेशी हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में 22 नए मामले सामने आए हैं. वायरस के संक्रमण से अब तक 20 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि चार लोगों की मौत हो गई है. अब कोरोना से सबसे ज्यादा पीड़ित राज्य महाराष्ट्र है. वहां अब तक 44 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है जिनमें 3 विदेशी नागरिक हैं. यहां एक कोरोना पीड़ित की मौत भी हो चुकी है. जानकारी मिल रही है कि दिल्ली के LNJP अस्पताल से 6 कोरोना संदिग्ध गायब हैं. ये लोग बुधवार को विदेश से लौटे थे.
उधर, चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब इटली में तबाही मचा रहा है. कोरोना वायरस से मौत के मामले में इटली, चीन से आगे निकल गया है. कोरोना ने इटली में अब तक 3405 लोगों की जान ले ली है. मौत के मामले में तीसरा नंबर ईरान का है. वहां अब तक 1284 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
– कोरोना वायरस के आर्थिक प्रभाव का आंकलन करने और इसपर फीडबैक लेने के लिए हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन, नागरिक उड्डयन, एमएसएमई और पर्यटन मंत्रालय के मंत्रियों से मुलाकात करेंगी.
– अमेरिका में कोरोना वायरस के 13000 से अधिक मामले. 200 गंभीर स्थिति में.
– पुणे में होलसेल फ्रूट और सब्जी मार्केट बंद.