कांग्रेस का दो दिवसीय नव संकल्प शिविर आज से शुरू, सीएम भूपेश, पीएल पुनिया हुए शामिल

0
157

रायपुर । कांग्रेस का दो दिसवीय नव संकल्प शिविर बुधवार से शुरू हो गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित प्रदेश पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष इसमें शामिल हुए। रायपुर के कमल विहार स्थित महेश्वरी भवन में आयोजित इस शिविर में कांग्रेस के सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि जोधपुर के चिंतन शिविर में जो संकल्प पास हुआ है, उसकी जानकारी पार्टी पदाधिकारियों को दी जाएगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने संगठन और चुनाव में 50 वर्ष से अधिक और कम के लिए 50-50 का फार्मूला दिया है। इसको लेकर चर्चा होगी। इसके साथ ही संगठन को बूथ स्तर पर कैसे मजबूत करना है, मंडलों की संख्या का विस्तार सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।