नई दिल्ली: संसद के इस सत्र के दौरान कांग्रेस के दो सांसदों को सदन के भीतर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी से दुर्व्यहार करना मुश्किल में डाल सकता है. कांग्रेस के केरल से सांसद डीएन प्रतापन और डीन कुरियाकोस के खिलाफ कार्रवाई के लिए ये मामला अब एथिक्स कमेटी के हवाले कर दिया गया है. संसद के सत्र के दौरान कितना कामकाज हुआ इसका ब्यौरा देने के लिए स्पीकर की तरफ से बुलाई गई प्रेस कांफ्रेस में बताया गया कि कांग्रेस के सांसदों प्रतापन और डीएन कुरियाकोस के सदन में माफी न मांगने के चलते अब ये मामला एथिक्स कमेटी के हवाले कर दिया गया है.
दरअसल, हैदराबाद इनकाउंटर और उन्नाव रेप केस की चर्चा के दौरान लोकसभा के भीतर अधीर रंजन चौधरी के बोलने के बाद जैसे ही स्मृति इरानी बोल रही ही इसी दौरान उनके बयान से उत्तेजित होकर कांग्रेस के सांसद प्रतापन और कुरियाकोस उनकी तरफ आवेश में लपके थे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रलाह्द पटेल स्मृति इरानी के बचाव में आये थे.
इस घटना के बाद बीजेपी सांसदों ने नाराजगी जताते हुए दोनों ही सांसदों से सदन में माफी की मांग की थी, लेकिन कांग्रेस के सांसद माफी मांगने के बजाय सदन में वापस ही नहीं आये थे. लिहाजा, अब आगे की कार्रवाई के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने ये मामला एथिक्स कमेटी को भेजा है वह तय करेगी कि दोनों सांसदों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए.