Cm शिवराज ने की सीधी घटना के पीड़ित से मुलाकात, पैर धोकर मांगी माफी…

0
80

लो

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल निवास पर दशरथ रावत से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने दशमत के पैर धोकर उनसे माफी मांगी और कहा कि मेरा मन द्रवित है मैं आपसे माफी मांगता हूं। वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दशरथ से अनेकों प्रश्न किए सीएम ने दशरथ से पूछा क्यों नहीं सरकार की कौनसी योजनाओं का लाभ मिलता है वह क्या करते हैं घर में कोई परेशानी तो नहीं। इस तरह के तमाम सवाल यहां पर मुख्यमंत्री ने 10 मत से पूछे।

 

 

बता दे यह वही दशमत रावत हैं जो कि सीधी घटना में पीड़ित थे। सीधी घटना के बाद लगातार यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए थे। सीएम मामले को लेकर सख्त निर्देश दिए थे और उसके बाद आरोपी का अवैध अतिक्रमण जमींदोज कर दिया गया।