मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इंदौर में विकास कार्य तेजी से हुए हैं। इंदौर दुनिया के सबसे अच्छे शहरों में स्थान बनाए इसके लिए निरंतर प्रयास होते रहेंगे। इंदौर वर्तमान में देश का सबसे स्वच्छ और स्मार्ट शहर है, विश्व में इंदौर को सबसे स्वच्छ शहर बनाने का प्रयास किया जाएगा। विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं रहेगी। अपना इंदौर मेट्रो सिटी भी बन गया है। जहां कार्य करने की चाह होती है वहां राह निकल आती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज इंदौर में विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, सांसद श्री शंकर लालावानी, महापौर तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में 613 करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं सरकार को परिवार की भांति चला रहा हूँ। बहनों-भाईयों, बेटा-बेटियों, किसानों, युवाओं और गरीबों सहित सभी का ध्यान रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाकर बहनों का सम्मान बढ़ाया है। बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहने देंगे, चेहरे पर मुस्कान लाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए शासकीय स्कूल के पांचवीं से छटवीं कक्षा में जाने वाले विद्यार्थी को साइकल के लिए 4 हजार 500 रुपए और कक्षा 8वीं से 9वीं में जाने वाले विद्यार्थियों को भी 4500 रुपए देने की व्यवस्था की गई है। विद्यार्थियों में प्रतियोगी भाव विकसित करने के उद्देश्य से कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों को लैपटॉप दिया जा रहा है। अगले वर्ष से 75 प्रतिशत से थोड़े कम अंक लाने वालों को भी लैपटॉप देने पर विचार किया जाएगा। इसी प्रकार अगले वर्ष से शाला में 12 वीं कक्षा में टॉप तीन बालकों और बालिकाओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से समृद्ध और विकसित राज्य बना दिया गया है। असंभव शब्द मेरे शब्दकोष में नहीं है। नर्मदा का जल खेतों में पहुंचाकर मध्यप्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदली जा रही है।