सीधी घटना के पीड़ित दशमत से आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात की और पीड़ित के पैर धोकर उससे मांफी भी मांगी… सीधी घटना के बाद लगातार यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए थे। सीएम मामले को लेकर सख्त निर्देश दिए थे और उसके बाद आरोपी का अवैध अतिक्रमण जमींदोज कर दिया गया…
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेशाब कांड के पीड़ित के पैर धोए हैं. उन्होंने पीड़ित को अपने भोपाल स्थित सरकारी आवास पर बुलाकर उनसे मुलाकत की. इस दौरान शिवराज सिंह ने घटना के लिए पीड़ित से माफी मांगी. मुख्यमंत्री ने पैर धोए, उनकी आरती उतारी और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
मुख्यमंत्री चौहान ने दशमत की पत्नी से फोन पर चर्चा कर परिवार का हाल जाना एवम घटना पर दुख व्यक्त किया।
इससे पहले, बुधवार को सीधी प्रशासन ने प्रवेश शुक्ला के घर बुलडोजर चलवाकर अवैध निर्माण को धराशायी कर दिया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रवेश शुक्ला पर एनएसए लगाए जाने की बात भी कही है. वीडियो सामने आने के बाद रात को ही पुलिस ने प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया था. उस वक्त शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.