क्‍या, चीन में हो रही कोरोना वायरस की वापसी, 63 मामलों के साथ संख्‍या पहुंची 1,100

0
353

बीजिंग। क्‍या, चीन में कोरोना वायरस की वापसी हो रही है? ये सवाल इसलिए उठ रहा है, क्‍योंकि चीन ने नोवेल कोरोना वायरस के 63 नए पुष्ट मामलों की सूचना दी है, जिसमें 61 आयातित केस भी शामिल हैं। इन मामलों ने संक्रमण की दूसरी लहर की चिंता को बढ़ा दिया है। चीन में कुल नए मामलों की संख्‍या 1100 पहुंच गई है। हालांकि, इस बीच बुधवार को चीन ने वुहान में लगे 76 से लगे लॉकडाउन को हटा दिया।