मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव 20 जनवरी के बाद, जानें किसे मिल सकता है मौका

0
83

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी का इस समय देशभर में संगठनात्मक चुनाव चल रहे हैं. इसी के तहत हाल ही में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्षों का चुनाव हुआ है. आगामी 20 जनवरी को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी चुनाव संपन्न होगा. वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लगातार दो कार्याकाल पूरा कर चुके हैं.

इस बात की पूरी संभावना है कि वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा को ही अगले तीन वर्षों के लिए बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाए. राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद पार्टी मध्य प्रदेश में भी नए अध्यक्ष का चुनाव करेगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष ही मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का मनोनयन करेंगे. सूत्रों की मानें तो जबलपुर से सांसद राकेश सिंह एक बार फिर मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं.

हालांकि, राज्य के दूसरे नेता भी प्रदेशाध्यक्ष बनने के लिए अपनी लॉबिंग करने में जुटे हैं. गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने बंशीधर भगत को उत्तराखंड का प्रदेशाध्यक्ष बनाया है, उन्होंने अजय भट्ट का स्थान लिया है. वहीं, उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की कमान एक बार फिर स्वतंत्र देव सिंह के हाथों में ही रहेगी. गत 17 जनवरी को स्वतंत्र देव सिंह निर्विरोध रूप से यूपी बीजेपी के अध्यक्ष चुने गए.