भाजपा ने पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ का तो प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद भदौरिया को उत्तरप्रदेश और हरियाणा का समन्वयक बनाया है। ये नेता इन राज्योंं में जाकर वहां सीएए के तहत चलाए जाने वो कार्यक्रमों की मॉनीटरिंग करेंगे। मध्यप्रदेश में सीएए अभियान को देखने का जिम्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना को दिया गया है। दोनों नेता एक-दो दिन बाद अपने दौरे शुरू कर देंगे।
शरणार्थियों से सीधे जुडऩे की तैयारी
भाजपा सीएए को जमीन पर उतारने के लिए शरणार्थियों से सीधे जुडऩे की तैयारी में हैं। पार्टी हर मंडल में तीन नागरिकता सहायक पदाधिकारी नियुक्त करेगी। जो अपने क्षेत्र के शरणार्थियों से संपर्क कर उन्हे नागरिकता दिलाने का काम करेंगे। भाजपा ने इस मामले में जिला स्तर पर बैठकों शुरू कर दिया है।
कांग्रेस आईटी सेल चलाएगी अभियान
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन मेंं भाजपा है तो विरोध में कांग्रेस अभियान शुरु करने जा रही है।
कांग्रेस ने आईटी सेल को सोशल मीडिया पर ये अभियान चलाने का जिम्मा सौंपा है।
आईटी सेल ट्विटर, फेसबुक और वाट्सएप समेत सोशल मीडिया के सभी माध्यमों से युवाओं तक ये संदेश पहुंचाएगी कि सीएए देश के लिए कितना घातक है। आईटी सेल हैशटैग के जरिए भी ट्विटर पर अभियान चलाएगी। युवा मोर्चा युवाओं के बीच तो एनएसयूआई छात्रों के बीच सीएए से होने वाले देश के नुकसान को सिलसिलेवार तरीके से बताएगी। युवा मोर्चा अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी कहते हैं कि केंद्र सरकार इस नए कानून के जरिए देश को तोडऩे की कोशिश कर रही है जो वे कभी सफल नहीं होने देंगे। सोशल मीडिया से युवाओं से संपर्क के साथ ही कांग्रेस के बड़े नेताओं को भी इससे जोड़ा जाएगा। सीएए पर मुख्यमंत्री कमलनााथ के विचारों को भी जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।