मुंबई/चंडीगढ़: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2019) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार देर शाम प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. महाराष्ट्र की 14 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा में कई बड़े नेताओं के नाम नदारद हैं. बीजेपी महाराष्ट्र में पहले ही 139 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. बीजेपी की इस लिस्ट में भी पार्टी के कद्दावार नेता एकनाथ खडसे, विनोद तावड़े और प्रकाश मेहता का नाम नहीं है. इसके अलावा बीजेपी ने हरियाणा की बची हुईं 12 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही बीजेपी हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2019) की सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.
NCP ने जारी की 77 प्रत्याशियों की लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव के लिए शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की. छगन लाल भुजबल को येवला (Yeola) से प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं महाराष्ट्र में एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को इस्लामपुर से मैदान में उतारा गया है. शरद पवार के भतीजे अजित पवार को बारामती और रोहित पवार को करजत जमखेड़ से उतारा गया है. एनसीपी ने पहली सूची में 77 प्रत्याशियों का ऐलान किया है.
कांग्रेस ने 20 प्रत्याशियों का किया ऐलान
वहीं कांग्रेस ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए बुधवार को 20 प्रत्याशियों की घोषणा की. कांग्रेस ने नागपुर ईस्ट से पुरुषोत्तम नागोरा हजारे और नागपुर सेंट्रल से रुशिकेश सिल्के को मैदान में उतारा है. कांग्रेस पहले ही पहली लिस्ट जारी कर चुकी है.
महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी, और 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. महाराष्ट्र में शिवसेना+बीजेपी मिलकर लड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस+एनसीपी ताल ठोंक रही है. शिवसेना ने 124 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की है. इसके अलावा शिवसेना को बीजेपी के कोटे से विधान परिषद की सीटें दी जाएंगी.