Madhya Pradesh Assembly : जब विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को लगाई ऐसी फटकार

0
125

भोपाल । Madhya Pradesh Assembly विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने बुधवार को कमलनाथ सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को फटकार लगा दी। उन्होंने कहा कि मैं आपको आखिरी चेतावनी दे रहा हूं। आप जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और चेहरे पर जो भाव थे, वे आसंदी को प्रिय नहीं हैं। ऐसी हरकत दोबारा न करें। यहां कोई आमसभा नहीं हो रही है। यह सदन है इसकी गरिमा व परिपाटी है। मैं खड़ा हूं और आप बोल रहे हैं। यह आपकी गलत आदत है। उन्होंने संसदीय कार्यमंत्री डॉ. गोविंद सिंह से भी कहा कि आप अपने मंत्री को व्यवस्थित करें।

प्रश्नकाल के दौरान जब खजाने की स्थिति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच चर्चा चल रही थी, उसी दौरान खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बिना इजाजत खड़े होकर बोलने लगे।

उन्होंने सीधे पूर्व मुख्यमंत्री की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि आप गरीब की भी बात सुन लो। जिस गरीब की बात आज आप कर रहे हैं वह गरीब आज आपके कारण रो रहा है। उसके बिजली बिल के बारे में आपने घोषणा की थी।

इस पर अध्यक्ष ने उन्हें बैठने के लिए कहा तो वे बोले कि आपको सुनना पड़ेगी, गरीब की बात हो तो पूरी हो। मेरे क्षेत्र में जनता इनके कार्यकाल के कारण रो रही है। जेसी मिल के मजदूर भीख मांग रहे हैं। यह मैं किससे कहूं। कई मंत्रियों ने तोमर को बैठने के लिए इशारा भी किया पर वे अपनी बात कहते रहे। इस पर विपक्ष के सदस्य खड़े हो गए और जोर-जोर से बोलने लगे। अध्यक्ष ने हस्तक्षेप करते हुए विपक्ष को बैठाया और तोमर के आचरण को लेकर नाराजगी जताते हुए उन्हें चेतावनी दी।