CAPF और असम राइफल्स में ‘अग्निवीरों’ को 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने पर CM योगी ने दी प्रतिक्रिया

0
175

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गृह मंत्रालय द्वारा सीएपीएफ (CAPF) की भर्तियों में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने के फैसले का स्वागत किया है. सीएम योगी ने एक ट्वीट कर सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया दी. दरअसल, शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) और असम राइफल्स में 10 प्रतिशत रिक्तियों को ‘अग्निवीरों’ के लिए आरक्षित करने घोषणा की. जिसके सीएम योगी ने इस निर्णय को अभिनंदनीय बताया.

सीएम योगी ने किया ट्वीट
सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, “गृह मंत्रालय द्वारा 04 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले अग्निवीरों के लिए CAPFs और असम राइफल्स में 10% रिक्तियां आरक्षित करने के साथ ही प्रवेश की आयु सीमा में 03 वर्ष की छूट देने का निर्णय अभिनंदनीय है. मां भारती के सेवकों हेतु यह एक सुनहरा अवसर सिद्ध होगा. आभार प्रधानमंत्री जी!”

इससे पहले आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने इस पर टिप्पणी की. उन्होंने लिखा, “हमारी प्रार्थना है सरकार युवा और जनता की भावनाओं का सम्मान करे, देश में शांति बने, किसान मजदूर परिवारों के सभी सदस्य खुशहाल हों.” उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की समाधि किसान घाट पर मौन धारण किया.

रक्षा मंत्रालय का ऐलान
इससे पहले शनिवार को गृह मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया, “गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ और असम राइफल्स में भर्ती के लिए 10 प्रतिशत रिक्तियां ‘अग्निवीरों’ के लिए आरक्षित रखने का फैसला किया है.” मंत्रालय के ओर से एक अन्य ट्वीट में कहा, “गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ और असम राइफल्स में भर्ती के लिए ‘अग्निवीरों’ को निर्धारित ऊपरी आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का भी फैसला किया है. इसके अलावा, ‘अग्निवीरों’ के पहले बैच को निर्धारित ऊपरी आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी.”