रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा में दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सुबह 6 बजे यात्रियों से भरी एक बस क्रमांक एमपी 17 पी 0851 और ट्रक क्रमांक यूपी 81 सीटी 2251 के बीच हुई टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में राघवेन्द्र पांडे ग्राम पचोखर, अशोक सिंह ग्राम हिनौता सिमरिया, शिवानी पटैल-वैभव पटैल ग्राम मोहनियां सीधी, कृष्णकांत तिवारी ग्राम पुरास, सुग्रीव पटैल ग्राम मोहनियां सीधी, राजेन्द्र सिंह ग्राम कटरिया सिरमौर, श्यामकली साकेत ग्राम बेलहा रीवा, एक अन्य महिला जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई शामिल हैं। घटना की सूचना के बाद घायलों को बस से निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल संजय गांधी अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना लगते ही संभागायुक्त डॉ अशोक कुमार भार्गव एवं पुलिस महानिरीक्षक चंचल शेखर, उपमहानिरीक्षक अविनाश शर्मा अस्पताल पहुंचे और मतकों और घायलों को के परिजनों ढांढस बंधाया। मामला गुढ़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस घटना को लेकर शोक जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट कर शोक संवेदना प्रकट की है। उन्होंने लिखा है कि रीवा से सीधी जा रही एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दु:खद सूचना प्राप्त हुई। इस भीषण दुर्घटना में मृत सभी यात्रियों के परिवारों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इस दुर्घटना में घायल सभी यात्रियों का समुचित इलाज कराने और पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद के निर्देश दिए हैं।