राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट पर बुधवार शाम मुहर लग गई। दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बीजेपी राजस्थान में 124 प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। बैठक में शेष बची 76 सीटों को लेकर मंथन हुआ। सभी सीटों पर नाम लगभग तय कर लिए गए हैं।
तीसरी लिस्ट में 50 से 55 प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है।
दिल्ली/जयपुर. राजस्थान बीजेपी को लेकर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली. इस बैठक में बची हुई सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर सहमति बन गई है. राजस्थान भाजपा कोर ग्रुप के नेता भाजपा मुख्यालय से रवाना होकर प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी के आवास पर बैठक को लेकर एकत्रित हुए थे. करीब 40 से ज्यादा उम्मीदवारों के नामों की सूची गुरुवार को जारी हो सकती है. विश्वस्त सूत्रों के हवाले से यह जानकारी भी सामने निकलकर आ रही है कि किसी भी केंद्रीय मंत्री को विधानसभा चुनाव नहीं लड़वाया जाएगा. ताजा जानकारी के अनुसार, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और अर्जुन राम मेघवाल के विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की संभावना है. बताया जा रहा है कि देर रात जिन 6 सीटों को होल्ड पर रखा गया था, उन सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बन गई है. इस तरह कुल 76 उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बन गई है.राजस्थान बीजेपी को लेकर सीईसी की बैठक में चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सह प्रभारी विजया राहटकर, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और अर्जुनराम मेघवाल मौजूद रहे.
होल्ड की गई सीटों पर भी बनी सहमति
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सभी 76 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बनी है. शुरुआत में करीब आधा दर्जन सीटों को होल्ड पर रखा गया था, जिस पर कोर ग्रुप बैठक में सहमति बननी तय थी. इसके बाद बैठक में आधा दर्जन सीटों पर होल्ड किए गए टिकटों पर भी कोर ग्रुप बैठक में सहमति बन गई है. माना जा रहा है कि इस लिस्ट में किसी भी केंद्रीय मंत्री को टिकट नहीं दिया जाएगा.
अब तक 124 प्रत्याशियों की हुई घोषणा
दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद अब किसी भी समय बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नामों की तीसरी लिस्ट जारी कर सकती है. बता दें, अब तक बीजेपी राजस्थान में 124 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. बाकी 76 विधानसभा सीटों पर सीईसी की बैठक में मुहर लग गई. अब सिर्फ घोषणा होना बाकी है.